भिवंडी लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार

0

मुंबई – भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन पत्रों की वापसी के बाद उम्मीदवारों के नाम का पता चल पाएगा, लेकिन लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में महायुति के बीजेपी उम्मीदवार कपिल पाटील, महाविकास आघाडी के एनसीपी (शरद गुट) उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ़ बाल्या मामा और जिजाऊ संस्था के निर्दलीय उम्मीदवार नीलेश सांबरे के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। भिवंडी कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट रही है। पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी के कपिल पाटील चुनाव रहे हैं।

भिवंडी लोकसभा मुस्लिम बहुल मतदाताओं वाला क्षेत्र है, जिसमें भिवंडी (पूर्व) एवं (पश्चिम) सहित कल्याण विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं के चलते एक समय यह कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। कांग्रेस के उम्मीदवार 2014 एवं 2019 का चुनाव हार गए, जिसके कारण यह सीट एनसीपी (शरद गुट) के पास चली गई। वहीं, कांग्रेस के पदाधिकारी अब भी दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता अब भी म्हात्रे की उम्मीदवारी से नाराज हैं। भिवंडी क्षेत्र में 20,72,310 मतदाता हैं। इनमें सबसे अधिक कुनबी, मुस्लिम, आगरी और आदिवासी हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech