मथुरा- मथुरे लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी और सांसद हेमा मालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के दौरान महिला किसानों के साथ गेहूं की कटाई करती नजर आ रही थीं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी हेमा मालिनी ने खेतों में कटाई का काम किया था.
हेमा मालिनी बलदेव विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी गोहनपुर गांव में चुनाव प्रचार कर रही थीं. उसी समय कई महिला किसान अपने खेतों में कटाई कर रही थीं. हेमा मालिनी उनसे मिलने खेत पर गईं. उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. इसके बाद वोटिंग का आह्वान कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई. महिलाओं से बात करने के बाद हेमा मालिनी ने उनसे हंसिया ले लिया और फिर उनसे गेहूं की फसल काटने लगीं. गेहूं की फसल काटते हुए हेमा मालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें वह पीली साड़ी पहने गेहूं के खेत में खड़ी हैं और हाथों में हंसिया और कटे हुए गेहूं पकड़े हुए हैं. इसके अलावा पास में कुछ किसान महिलाएं भी खड़ी हैं.