मुंबई – भारतीय सिनेमा के पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान नहीं तबाही बनकर आ रही है। साल 2024 में जहां अब तक बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक की फिल्में बहुत ज्यादा कमाल नहीं कर पाई हैं, वहीं ऐसा लग रहा है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ सबका हिसाब चुकता कर देगी। कम से कम ओपनिंग डे पर तो यह फिल्म झामफाड़ कमाई करने वाली है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग चौंकाने वाली है। बुधवार दोपहर तक ओपनिंग डे के लिए इसके 14 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है। हैदराबाद में नया रिकॉर्ड बन चुका है। और तो और गुरुवार, 27 जून को रिलीज से पहले अभी 16 घंटे तक एडवांस बुकिंग का समय बचा हुआ है।
‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 की पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने पहले दिन के लिए 10 लाख से अधिक टिकटें एडवांस बुकिंग से बेची हैं। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार दोपहर 12 बजे तक इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 38.41 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फैंस के क्रेज को देखते हुए गुरुवार को फिल्म के शोज सुबह 5:30 बजे से ही थिएटर्स में दिखाए जाने हैं।