Tansa City One

डबल मर्डर : घर में घुसकर युवक ने की तलवार से काटकर पति-पत्नी की हत्या

0

झांसी, 10 दिसंबर । जिला मुख्यालय से करीब 90 किमी दूर टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह घर में घुसकर गांव के एक युवक ने पति-पत्नी की तलवार से काटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

कुटोरा निवासी 40 वर्षीय पुष्पेंद्र दूध बेचने का काम करता था। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह दूध बेचकर घर पहुंचा था। तभी गांव के एक युवक ने घर में घुसकर तलवार से उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में पुष्पेन्द्र को संभलने तक का मौका नहीं मिला। तलवार से कई प्रहार होने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। पति को तड़पता देख बचाने आई पत्नी 35 वर्षीय संगीता पर भी हमलावर युवक ने तलवार से हमला कर दिया। दोनों को मरणासन्न अवस्था में तड़पता हुआ छोड़कर हत्यारोपित वहां से भाग निकला। चींखपुकार सुनकर एकत्रित आसपास के लोगों ने जब देखा तो पुष्पेंद्र की सांसें थम गई थी। जबकि लहूलुहान संगीता की मौत उपचार के लिए गुरसरांय ले जाते समय हो गई। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech