नई दिल्ली – दुनियाभर में मुस्लिमों के बीच ईद-उल-फितर को लेकर उत्साह है. भारत में मुस्लिम समाज के लोग भी त्योहार को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. ईद-उल-फितर को लोग मीठी ईद के तौर पर भी जानते हैं. ईद की तारीख को चांद देखकर तय किया जाता है. रमजान के पाक महीने के खत्म होने पर ईद मनाई जाती है. रमजान के महीने में मुस्लिम लोग सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं. वहीं, इस साल मनाई जाने वाली ईद की तारीख तय हो गई है.
ईद-उल-फितर की तारीख को तय करने में सऊदी अरब की प्रमुख भूमिका होती है. सोमवार (8 अप्रैल) को सऊदी अरब में चांद नहीं दिखा, जिसके बाद देश के सुप्रीम कोर्ट ने ऐलान किया कि पूरे मुल्क में रमजान के 29वें दिन शव्वाल का चांद नहीं देखा गया है. इस तरह इस बार रमजान का महीना 30 दिनों का होगा, जो 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. ऐसे में सऊदी अरब में बुधवार यानी 10 अप्रैल को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा. बाकी के खाड़ी मुल्कों में भी इसी दिन ईद होगी.
वहीं, सऊदी अरब में ईद की तारीख तय होने के बाद भारत में भी इस त्योहार की डेट की पुष्टि हो गई है. भारत में रमजान का महीना 10 अप्रैल को खत्म हो रहा है और देश में 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. हालांकि, जहां भारत के अन्य राज्यों में 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी, वहीं एक राज्य ऐसा भी है, जहां सऊदी अरब के साथ 10 अप्रैल को ही ईद का त्योहार होगा. हम जिस राज्य की बात कर रहे हैं, वो केरल हैं, जहां लोग 10 अप्रैल को ईद की नमाज अदा करेंगे.