मुंबई – लोकसभा चुनाव में भले ही महाविकास अघाड़ी को अच्छी सफलता मिली हो, लेकिन उसे और भी सफलता मिल सकती थी। अब विधानसभा चुनाव में फ्रंट बनकर लड़ने पर योग्यता के हिसाब से सीटें आवंटित की जाएं तो अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी महाविकास अघाड़ी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों के संगठनात्मक ढांचे पर ध्यान केंद्रित करेगी।
नागपुर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने राज्य की सभी 48 सीटों पर संगठनात्मक ढांचा तैयार किया था, जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ महाविकास अघाड़ी को भी मिला. अब भी विधानसभा की 288 सीटों पर पार्टी संगठन को मजबूत करने की कोशिश जारी है. अगर हमें साथ मिलकर लड़ना है तो भी हमें संगठनात्मक तैयारी करनी होगी.’ अगर कांग्रेस सभी सीटों पर तैयारी करती है तो इससे सहयोगी दलों को भी फायदा होगा. यदि लोकसभा सीटों के आवंटन के दौरान योग्यता पर विचार किया गया होता तो बेहतर परिणाम देखने को मिलते। राज्य में बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाना जरूरी है. महागठबंधन सरकार ने किसानों के नाम पर योजना बनाकर करोड़ों रुपये लूट लिये हैं. मुख्यमंत्री ने बिना टेंडर निकाले डीबीटी योजना खरीद कर लूट ली. सरकार के पास किसानों को देने के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन उनके नाम पर लूट चल रही है। निर्माण विभाग का परिसर गिरवी रखकर लोन लिया गया है। नाना पटोले ने यह भी कहा कि राज्य की जनता को कर्ज में डुबाने का काम किया जा रहा है.