Tansa City One

घाटकोपर की बिल्डिंग में लगी आग, 13 लोग झुलसे

0

मुंबई, 14 सितंबर । घाटकोपर इलाका स्थित शांति सागर बिल्डिंग में बीती रात लगी आग में 13 लोग झुलस गए। सभी को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने शनिवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया और मौके पर कुलिंग का काम जारी है।

मुंबई नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मुंबई के घाटकोपर इलाके के पंतनगर इलाके की रमाबाई कॉलोनी में शांति सागर बिल्डिंग के बिजली मीटर केबिन में बीती रात करीब 1.30 बजे आग लग गई। देखते ही देखते यह आग पूरे बिल्डंग में फैल गई। जिससे पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया और बिल्डिंग में भगदड़ मच गई।

फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अलग-अलग मंजिलों पर फंसे 80 से 90 लोगों को सुरक्षित बचाया लेकिन 13 लोग मामूली रूप से झुलस गए।धुएं की वजह से इन लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी इसलिए इन सभी को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें 8 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। घाटकोपर पुलिस स्टेशन की टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech