Tansa City One

नोएडा किसानों की समस्या के समाधान के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित

0

लखनऊ, 03 दिसम्बर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। शासन स्तर के अधिकारियों की यह समिति एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

नोएडा/ग्रेटर नोएडा के किसानों की समस्याओं को समझने तथा उसके निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिस 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, उसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर करेंगे। साथ ही समिति के सदस्यों के तौर पर विशेष सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास पीयूष वर्मा, एसीईओ नोएडा संजय खत्री, एसीईओ ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव और एसीईओ यीडा कपिल सिंह को नामित किया गया है। समिति एक महीने में रिपोर्ट व अनुशंसा शासन को प्रस्तुत करेगी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech