जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने सेना प्रमुख का पदभार संभाला

0

नई दिल्ली – जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज भारतीय सेना की कमान संभाल ली। इसके साथ ही वह भारतीय सेना के 30वें सेना प्रमुख बन गये। जनरल मनोज पांडे आज सेना से रिटायर हो गए हैं. इसके बाद उनकी जगह उपेन्द्र द्विवेदी ने ली. नए सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर राइफल्स के अधिकारी हैं। उन्हें इसी साल फरवरी में उप सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था.

सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी शिक्षा रीवा के सैनिक स्कूल से पूरी की है। वह जनवरी 1981 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा प्रबोधिनी में शामिल हुए और 15 दिसंबर 1984 को जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में नियुक्त हुए। इसके बाद वह कश्मीर घाटी और राजस्थान के रेगिस्तान में सेना की कमान संभालते रहे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech