Tansa City One

बस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कटिबद्ध : मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस

0

मुंबई, 16 दिसंबर । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि मुंबई सहित राज्य में होने वाली बस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कटिबद्ध है। मुंबई में बेस्ट बस की दुर्घटना गंभीर है और राज्य सरकार ने इसका संज्ञान लिया है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किये जा रहे हैं।

नागपुर में सोमवार को विधान परिषद में मुख्यमंत्री फड़णवीस ने कहा कि ‘बेस्ट’ बस दुर्घटना के बाद बेस्ट बस के ड्राइवर की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद औचक निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। सीएम फडणवीस ने कहा कि बेस्ट उपक्रम में नई बसें खरीदने के लिए 1300 बसों की मांग दर्ज की गई है और इन्हें जल्द ही खरीद कर बेस्ट उपक्रम को सौपा जाएगा । मुंबई नगर निगम के आयुक्त को इन बेस्ट बसों के बारे में जानकारी हासिल करने बाद एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

विधान परिषद में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने मुंबई के कुर्ला में हुए बस हादसे में 8 लोगों की मौत और 41 यात्रियों के घायल होने का मुद्दा उठाकर बस हादसों को रोकने के लिए सरकार से कारगर कार्रवाई की मांग की थी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech