Tansa City One

हिमाचल प्रदेश: मलबे की चपेट में आने से एक कार नदी में गिरी, एक ही परिवार के 3 लोग लापता

0

हिमाचल प्रदेश में चंबा भरमौर राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर गैहरा के समीप पहाड़ी से आए मलबे की चपेट में आकर एक कार सीधे रावी नदी में गिर गई। गाड़ी में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं।

कार नंबर एचपी 01C 1323 अनियंत्रित होकर नदी में गिरी है। पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर व मलबा गिरने के कारण मार्ग पर आवाजाही भी बंद हो गई है। मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है।

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय कल्यानो पुत्र फरंगु निवासी गांव चुकरासा डाक घर व सब तहसील धरवाला ज़िला चंबा, 55 वर्षीय सुभद्रा देवी पत्‍नी कल्‍यानो और 28 वर्षीय तेज नाथ पुत्र कल्यानो नदी में बह गए हैं।

तेज नाथ कार ड्राइव कर रहा था।

पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया है व नदी में बहे लोगों की तलाश की जा रही है। अभी कार का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech