भारत ने इजरायल को भेजा 27 टन विस्फोटक

0

चेन्नई  –  गाजा में लंबे समय से लड़ रहा और दुनिया की आलोचना का सामना कर रहा इजरायल हथियारों की कमी का सामना कर रहा है। इस बीच भारत ने इजरायल को हथियार भेजे हैं। अमेरिका ने हाल ही में इजरायल को हजारों बम की सप्‍लाई को रोक दी थी, जिसके बाद इजरायल ने भारत से मदद मांगी थी। भारत ने एक कार्गो जहाज में करीब 27 टन गोला बारूद समुद्री रास्ते से इजरायल भेजा है। भारत के इस जहाज की चर्चा बीते महीने तब हुई ती जब स्‍पेन ने फिलिस्तीनियों के पक्ष में इसे अपने बंदरगाह पर रुकने की इजाजत देने से मना कर दिया था। स्‍पेन ने कहा है कि पश्चिम एशया को शांति की जरूरत है ना कि विस्‍फोटक की। अब पाकिस्तान से भी इस पर रिएक्शन आया है।

चेन्नई से विस्फोटक लेकर इजरायल जा रहे कार्गो मैरिएन डैनिका पर पाकिस्तान के टीवी चैनल पर पाकिस्तान सेना के पूर्व अफसर और रक्षा एक्सपर्ट राशिद जंजवा ने कहा, ‘भारत का कार्गो जहाज गोला बारूद लेकर इजरायल जा रहा है। ये ऐसे वक्त हो रहा है जब तकरीबन पूरी दुनिया इजरायल के खिलाफ हैं। इसमें यूरोप से लेकर अरब तक सभी देश गाजा में शांति की अपील कर रहे हैं। इस वक्त मुश्किल के दो तीन मुल्क हैं जो इजरायल की सपोर्ट में हैं, इसमें एक खुद को सबसे बड़ी जम्हूरियत कहने वाला भारत भी है।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech