मुंबई, 28 सितंबर । भारत चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जाना जरूरी है। राजीव कुमार ने उदाहरण देते हुए कहा कि कोलाबा, कुर्ला ,कल्याण आदि सीटों में कम मतदान हुआ था, जबकि जम्मू-कश्मीर की संवेदनशील सीटों पर और गढ़चिरौली जैसी सीट पर भारी मात्रा में मतदान हुआ है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मुंबई में दो दिवसीय दौरा करने के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने राज्य के 11 राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं से चर्चा की। इनमें कई नेताओं ने दिवाली, देव दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तारीखों का ऐलान करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्हाेंने राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और जिला अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राज्य में 288 विधानसभा क्षेत्र हैं। राज्य में 9.59 करोड़ मतदाता हैं। 01 लाख 186 मतदान केंद्र हैं। महाराष्ट्र में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। उन्हाेंने कहा कि अगर अब भी जिन महिलाओं को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाना हों तो वे करवा सकती हैं। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उससे पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
राजीव कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों ने चुनाव में धन के दुरुपयोग को रोकने के उपाय किये जाने की मांग की है। इसके साथ ही मतदान केन्द्र पर मोबाइल फोन वर्जित करने, सप्ताह के मध्य में चुनाव कराए जाने, फर्जी खबरों को रोकने की व्यवस्था करने, मतदान केंद्र पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों तक जाने की व्यवस्था किए जाने जैसी मांगें भी की गई हैं। चुनाव आयोग इन मांगों पर विचार करेगा।