नई दिल्ली – मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू बेहद खतरनाक है. जो हर साल हजारों लोगों की जान लेती है. गर्मी हो या बरसात डेंगू हर साल डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं. आइए जानें इसके लक्षण और बचाव कैसे करें. डेंगू सिर्फ भारत की नहीं दुनिया के कई देशों के लिए यह एक गंभीर समस्या बनी हुई है. गर्मी बढ़ने के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों में डेंगू के केसेस बढ़ने लगते हैं.लेकिन बाकी सालों के मुकाबले इस साल हालत ज्यादा खराब है. आपको जानकर हैरानी होगी कि लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में इस बीमारी ने इतना कहर बरपाया हुआ है कि इसे कंट्रोल करने के लिए सेना इन्वॉल्व हो गई है. जगह-जगह पर कैंप लगाकर मरीजों तक दवा और इलाज पहुंचाई जा रही है. 4 महीनों के अंदर 60 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं. इस बीमारी को ग्लोबल वॉर्मिंग से जोड़ा जा रहा है.
ब्राजील डेंगू से ज्यादा प्रभावित देश है. जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच लगभग सवा 4 लाख डेंगू के केस रिपोर्ट किए गए हैं. यह कुल आबादी का 1.8 प्रतिशत है. वहीं अब तक इस बीमारी से 2 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू फीवर से अब तक कि यह सबसे ज्यादा मौतें हैं. ब्राजील के 26 राज्यों में इस बीमारी को लेकर इमरजेंसी घोषित की गई है. सेना के जवान फील्ड हॉस्पिटल बना रहे हैं. जहां पर लोगों का इलाज किया जाएगा. राजधानी ब्राजिलिया में जगह-जगह पर कैंप बनाएं जा रहे हैं. जहां पर मरीजों को रखे जाएंगे. जिन्हें हॉस्पिटलों में जगह नहीं मिलेगी. उन्हें इन कैंप में रखकर इलाज किया जाएगा. वहीं देखा जाए तो अभी पीक सीजन बाकी है. ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा है कि मई-जून में यह स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ सकती है.