‘पाकिस्तान में परमाणु बम बेचने की नौबत आ गई’

0

मुंबई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (11 मई) को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के ‘पाकिस्तान के पास परमाणु बम है’ वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है, वह कहते हैं कि संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान की हालत आज ऐसी है कि अब उसको बम बेचने की नौबत आ गई है, लेकिन उसके लिए भी कोई खरीददार नहीं मिल रहा.

दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हमारे पास भी बम है, लेकिन अगर कोई लाहौर पर बम गिराता है तो रेडिएशन 8 सेकेंड में अमृतसर भी पहुंच सकता है. उन्होंने आगे पाकिस्तान संग सम्मान से पेश आने की भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर हम पाकिस्तान का सम्मान करते हैं तो वह शांतिपूर्ण तरीके से रहेगा. अगर हम उन्हें नकारते हैं तो वहां कोई शख्स भारत पर बम लॉन्च करने का फैसला कर सकता है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech