मुंबई, 13 सितंबर । सिंधुदूर्ग जिले में स्थित राजकोट किले में प्रतिस्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूटने के मामले में मुख्य आरोपित जयदीप आप्टे को शुक्रवार को मालवन सेशन कोर्ट ने 24 सितंबर तक न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा 26 अगस्त को टूट जाने के मामले में मुख्य आरोपित जयदीप आप्टे फरार चल रहा था। इसके बाद सिंधुदुर्ग पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। पुलिस की सात टीमें उसकी तलाश कर रही थीं। आखिरकार 4 सितंबर की रात उसे कल्याण के घर से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सिंधुदुर्ग पुलिस ने आप्टे को मालवन सेशन कोर्ट में पेश किया था और कोर्ट ने आप्टे को 10 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा था। इसके बाद मालवन कोर्ट ने आप्टे को फिर से 13 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा था। शुक्रवार को जयदीप आप्टे की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद आप्टे को मालवन सेशन कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने आप्टे को 24 सितंबर तक न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले की छानबीन चल रही है।