शिमला- देश में चर्चा का विषय बनी हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा ने बॉलीबुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उतारा है। हिमाचल में पहली बार कोई सेलेब्रिटी चुनाव में किस्मत आजमा रही है। कांग्रेस ने इस सीट पर अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस यहां से अपना उम्मीदवार बना सकती है। कंगना और विक्रमादित्य के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है और दोनों एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं। कंगना जहां चुनावी जनसभाओं में विक्रमादित्य सिंह पर तीखे हमले करते हुए तंज कस रहे हैं, तो विक्रमादित्य सिंह वीडियो संदेश के जरिये कंगना रनौत पर पलटवार कर रहे हैं।एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं।
कंगना ने शुक्रवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के कुल्लू में एक चुनावी जनसभा में कहा कि विक्रमादित्य सिंह उनके छोटे भाई हैं और वह उनसे नाराज ही रहते हैं। कंगना ने तंज कसते हुए कहा कि मैंने उनको राजा बेटा और राजा बाबू जैसे प्यारे नाम दिए लेकिन वो इससे खफा हो गए। हमने उनको छोटा पप्पू क्या बोल दिया वह तो मुंह फुला कर बैठ गए। कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई उनकी तुलना शीर्ष नेतृत्व से करे, तो वो गदगद हो जाएं। लेकिन विक्रमादित्य की उन्होंने उनके शीर्ष नेता से तुलना क्या कर दी, वो नाराज हो गए।
कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस की सरकार में मंत्री हैं। कांग्रेस ने वायदा किया था कि प्रदेश में पेंशन स्कीम शुरू करेंगे, कांग्रेस सरकार ने इस स्कीम को क्या शुरू किया। मोबाइल अस्पताल बनाने की बात कही गई थी, मोबाइल बैनें घर-घर जाकर मुफ्त इलाज करेंगी, मंडी में इस तरह की बैन किसी ने नहीं देखी। कांग्रेस ने 5 से 6 लाख नौकरियों की घोषणा की थी, महिलाओं-बेटियों को 1500 रुपये हर महीने देने की बात कही थी। लेकिन न नौकरियां मिलीं और न महिलाओं को 1500 रुपये। बागवानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा।
कंगना ने कहा कि बिक्रम भइया अगर आप से काम की बात करें तो आप उलटी बात करते हैं औऱ जब आपसे उलटी बात करें तो कहते कि हमें सीधी बात करनी है, तो आपसे बात कौन सी करें।” कंगना बोली कि काम की बात अगर इस देश में कोई करता है, कर के दिखाता है और डंके की चोट पर गारंटी बोल कर शुरू करता है और गारंटी से डिलिबर करता है, वो एक ही है नरेंद्र मोदी।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर पलटवार करते हुए हिमाचल के मसलों पर कंगना को होमवर्क करने की सलाह दी। शिमला से जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि कंगना होमवर्क करके नहीं आती। उन्हें हिमाचल के मुद्दों की जानकारी जुटानी चाहिए। उनके साथ चलने वाली मीडिया टीम को इन मुद्दों से उन्हें अवगत करवाना चाहिए। विक्रमादित्य बोले कि कंगना ने अपने भाषण में ओपीएस की बात की है तो उन्हें पता होना चाहिए कि हिमाचल सरकार ओपीएस लागू कर चुकी है और ऐसा करने वाली हिमाचल पहला राज्य बना है। कंगना अगर कर्मचारियों की इतनी ही हितेषी है तो वह केंद्र के पास फंसा कर्मचारियों का 9000 करोड़ रुपये प्रदेश को दिलाने में अपना योगदान दें।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल के चुनाव ग्लैमरस की बजाय यहां के मुद्दों पर लड़ जायेंगे। कंगना ने पिछले कल हमारे पूर्वजों की बात की, लेकिन हमें उनसे से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि उनके पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को राजा इसलिए नहीं कहा जाता है कि वह किसी रियासत के राजा थे। वह छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, केंद्रीय मंत्री रहे और उन्होंने प्रदेश की लंबे समय तक सेवा की। उन्होंने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि बेतुकी बातों से लोगों का दिल नहीं जीता जाता,बल्कि इसके लिए धरातल पर काम करना पड़ता है।