पुणे – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल पहली बार 10वीं क्लास का रिजल्ट मई महीने में आया है और इस बार 95.81 फीसदी रिजल्ट आया है. रिजल्ट में कोंकण डिविजन ने बाजी मारी है, कोंकण डिविजन का रिजल्ट 99.01 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा है. जबकि नागपुर डिविजन का रिजल्ट सबसे कम 94.73 फीसदी रहा. इसके साथ ही लातूर संभाग ने अपना पैटर्न बरकरार रखा है और संभाग से 123 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.
पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण नामक नौ संभागीय बोर्डों से 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 15,60,154 नियमित छात्रों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 15,49,326 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 14,84,441 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और इस वर्ष के परिणाम का प्रतिशत 95.81 है। पिछले साल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 93.23 फीसदी रहा था. यानी पिछले साल की तुलना में इस साल 1.65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.