Tansa City One

पेट्रोलियम टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद,दो गिरफ्तार

0

अररिया, 29 अक्टूबर।

जिले की नरपतगंज थाना पुलिस द्वारा एक दिन पहले बड़े कंटेनर में रखे मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के बाद दूसरे दिन सोमवार की शाम पेट्रोलियम टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ दो को गिरफ्तार किया।

नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एनएच 57 फोरलेन सड़क पर चकरदाहा के समीप कार्रवाई करते हुए पेट्रोलियम टैंकर से 1941 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद किया।मामले में पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार खलासी और चालक से थाना परिसर में जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार चालक मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी शंकर यादव पिता जय मंगल राय और ललन कुमार पिता लख्मीचंद है।जानकारी के अनुसार चालक व खलासी पेट्रोलियम टैंकर की अंदर में छुपा कर 1341 लीटर अंग्रेजी शराब व 600 लीटर बीयर सहित 1941 लीटर शराब और बीयर लेकर पश्चिम बंगाल से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चकरदाहा के समीप एनएच 57 पर टैंकर को रोककर तलाशी लिया जहां शराब बरामद होने पर टैंकर जब्त करते हुए चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। पेट्रोलियम टैंकर में शराब छिपाकर ले जाने पर पुलिस के अलावा क्षेत्र के लोग भी अचंभित है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech