Tansa City One

महाविकास आघाड़ी का मतलब वोट के लिए झूठ : स्मृति ईरानी

0

मुंबई, 09 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को मुंबई में कहा कि महाविकास आघाड़ी का मतलब ही वोट के लिए, सत्ता मिलने पर लूट है। स्मृति ईरानी ने कहा कि इन लोगों का लक्ष्य देश और जनता का बटवारा है। जबकि भाजपा नीत एनडीए गठबंधन विकास के लिए काम कर रहा है। स्मृति ईरानी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को जीताने की अपील की।

स्मृति ईरानी मुंबई में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में महागठबंधन सरकार के कारण महाराष्ट्र विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा है। भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य समाज के सभी वर्गों का विकास और महिलाओं का सम्मान है। उसी के अनुरूप विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान दूसरे राज्यों से कांग्रेस नेता महाराष्ट्र में झूठ फैलाने आए हैं। कर्नाटक में दिवालियापन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह साबित हो गया है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादों से राज्य का खजाना डूब गया है। राज्य के खजाने से लगभग दस हजार करोड़ की धनराशि अपने राजनीतिक फायदे के लिए अन्यत्र भेज दी गई है। राजस्थान में जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस ने बेरोजगारों को भत्ता देने का ऐलान किया था, लेकिन वहां बेरोजगारों को न तो रोजगार मिला और न ही भत्ता। इसलिए पिछले विधानसभा चुनाव में युवाओं का जोश और जनता का गुस्सा देखने को मिला और भाजपा को दोबारा जनता की सेवा करने का मौका। हरियाणा चुनाव में वहां की जनता ने अच्छा जवाब दिया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए प्रचार करने आए लोगों ने हिमाचल की जनता से बिजली बिल कम करने का वादा किया था। वास्तविकता में, बिल वहाँ बढ़ गए हैं। उन्होंने हर महिला को 1500 रुपये प्रति माह देने का भी वादा किया था, लेकिन असल में उन्होंने 96 फीसदी महिलाओं को इससे वंचित रखा।

स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं और समावेशी एवं व्यापक विकास के लिए ईमानदार प्रयास किये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता उन विरोधियों को उनकी जगह दिखाएंगे जो जातियों को बांटते हैं और जिनकी नीति सिर्फ वोट चाहने की है, विकास की नहीं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech