कोलकाता – पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने मंगलवार को चार टीएमसी विधायकों को शपथ दिलाई है। इसके लिए राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस की अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए एक बार फिर राजभवन और विधानसभा के बीच संवैधानिक अधिकारों को लेकर तकरार छिड़ सकती है।
चारों विधायकों के शपथ ग्रहण के समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सदन में मौजूद थीं। उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर विधानसभा के कामकाज में “बाधाएं पैदा करने” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “राज्यपाल चार विधायकों को शपथ दिलाने के लिए विधानसभा में क्यों नहीं आए? इसके बजाय वह इस मामले में देरी कर रहे थे। राज्यपाल को कानून के अनुसार कार्य करना चाहिए।”
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक कृष्णा कल्याणी, मधुपर्णा ठाकुर, मुकुट मणि अधिकारी और सूप्ती पांडेय ने विधायक के रूप में शपथ ली। इन सभी ने 10 जुलाई को हुए उप-चुनावों में क्रमशः रायगंज, बागदा, रानाघाट दक्षिण और मानिकतला विधानसभा सीटों से जीत हासिल की है।