Tansa City One

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार

0

मुंबई, 12 नवंबर । फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को 50 लाख रुपये रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से गिरफ्तार किया है। अब उसे मुंबई लाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार पिछले हफ्ते अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस के फोन पर शाहरुख खान को 50 लाख रुपये रंगदारी न देने पर जान मारने की मांग धमकी दी थी।इस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया था। काल ट्रेस करने के बाद पता चला कि धमकी देने वाला शख्स छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले का है और पेशे से वकील है। इसलिए मुंबई पुलिस की टीम रायपुर में जाकर उसे स्थानीय पुलिस स्टेशन में बुलाया। इसके बाद मोहम्मद फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का कहना है कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत उसने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech