मणिशंकर अय्यर की भारत को चेतावणी; कहा पाक के पास एटम बम

0

नई दिल्ली – सैम पित्रोदा के बाद अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का इंटरव्यू सामने आया. एक यू ट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए अय्यर फिर से पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है. सैम पित्रोदा के बयान के बाद अब अय्यर की टिप्पणी से कांग्रेस की मुश्किल बढ़ सकती है. अय्यर ने इंटरव्यू में कहा कि भारत को पाक से बात करनी चाहिए और उनको इज्जत देना चाहिए. पाकिस्तान के पास एटम बम है. अगर हमने पाकिस्तान को इज्जत नहीं दी और कोई पागल नेता आ गया और उसने परमाणु बम निकाल लिया तो क्या कर लेंगे.

अय्यर बोले, “पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिसे भारत को इज्जत देनी चाहिए. उस इज्जत को कायम रखते हुए जितनी कड़ी बातें करनी है कर सकते हैं, लेकिन अगर आप हाथ में बंदूक लेकर घूम रहे हों तो उससे कुछ हल नहीं निकलने वाला है. इससे केवल तनाव बढ़ेगा. ” मणिशंकर अय्यर ने कहा कि हमारे पास एटम बम है. यदि हमने उसे लाहौर के स्टेशन पर छोड़ दिया तो केवल 8 सेकेंड लगेंगे और उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर तक पहुंच जाएगी. यदि हम विश्वगुरु बनना चाहते हैं तो हमें ये जरूरी है कि कितनी भी बड़ी समस्या हो उसका हल निकालने के लिए हमें मेहनत करनी होगी, लेकिन पिछले 10 साल से पूरी मेहनत बंद पड़ी है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech