आकाश आनंद की वापसी, मायावती कर रहीं सही वक्त का इंतजार

0

लखनऊ – बसपा प्रमुख मायावती ने इस लोकसभा चुनाव में अपने भतीजे आकाश आनंद को जोर-शोर से मैदान में उतारा था। उसके बाद अचानक उनको चुनाव के बीच में ही अपने उत्तराधिकारी और कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया और सभाएं बंद करा दी थीं। अब चर्चा यह थी कि चुनाव बाद जल्द ही उनकी फिर धमाकेदार वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा। फिलहाल आकाश आनंद की मुख्य धारा में वापसी नहीं होगी। उसके लिए मायावती सही वक्त का इंतजार कर रही हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 23 जून को होने जा रही ऑल इंडिया मीटिंग में जिला स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक के सभी पदाधिकारियों को बुलाया है। उसमें भी आकाश आनंद नहीं रहेंगे।

बसपा प्रमुख मायावती ने 23 जून को होने वाली बैठक में हार की समीक्षा करने के लिए वृहद बैठक बुलाई है। इसमें वह सभी मंडल और सेक्टर प्रभारी हार के कारणों पर अपनी रिपोर्ट मायावती को सौंपेंगे। उसके बाद सब मुद्दों पर जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। पूरे देश के पदाधिकारियों की इस बैठक में समीक्षा के साथ ही वह आगे की रणनीति के बारे में भी चर्चा करेंगी और निर्देश देंगी। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद भी संगठन में कई बदलाव हो सकते हैं। कुछ पदाधिकारियों पर ऐक्शन हो सकता है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech