कांग्रेस की 4 पीढ़ियों का जिक्र, CAA पर पलटवार…

0

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में जनसभा की. जहां, पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन समेत विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला.पीएम ने कहा कि न तो अपने लिए मैं जिया हूं न ही अपने लिए मैं जन्मा हूं. मैं आपके लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जी-जान से खप रहा हूं. 2024 का ये चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने के लिए है. पीएम ने कहा कि मैंने दिल्ली के लाल किले से कहा था कि यही समय है, सही समय है और सबसे अनमोल समय भी है. जब भारत विकास के लिए लंबी छलांग लगा रहा है. 2024 का चुनाव गरीब और मध्यम वर्गों के लोगों में खुशियां लाने का है. ये उनकी संपत्ति को बचाने का चुनाव है. क्योंकि कुछ लोग आपकी संपत्ति छीनना चाहते हैं.

रैली में आगे कहा कि 50-60 साल पहले, मैं अपना घर छोड़कर निकला था, तब मुझे भी पता नहीं था कि एक दिन लाल किले पर तिरंगा फहराऊंगा. तब मुझे पता नहीं था कि 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार बन जाएंगे. ये मौका परस्त गठबंधन तुष्टिकरण के लिए देश में हिंसा भी फैला सकता है. सीएए कानून को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि याद कीजिए तब इन्होंने कई महीने के लिए दिल्ली को बंधक बना दिया था. पहले रास्ते रोके फिर दंगे कराए, लेकिन आज इनके झूठ का पर्दाफाश हो चुका है. दिल्ली में सालों से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता मिल रही है.

उन्होंने कहा कि 2024 का ये चुनाव उस परंपरा को हराने का चुनाव है, जिसने वर्षों तक भाई भतीजावाद और परिवारवाद को हराने का चुनाव है. ईश्वर ने मुझे देश के विकास को तेज गति देने के लिए चुना है. आज दुनिया में कोई भी जगह हो, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, इन्वेस्टमेंट लेकर आता है. आज छोटे से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े-बड़े बिजनेस तक सभी फायदे में हैं, क्योंकि भारत सरकार दिल्ली का चौतरफा विकास कर रही है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech