‘मोदी के हनुमान’ की युवा सांसद संसद में कर गई ‘खेल’

0

नई दिल्ली – लोकसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान युवा सांसदों को भी बोलने का मौका मिला. लेकिन इसी बीच खुद को ‘मोदी का हनुमान’ बताने वाले चिराग पासवान की पार्टी की एक युवा सांसद ‘खेल’ कर गईं. अपनी पहली ही स्‍पीच में उन्‍होंने बिहार के लिए ऐसी चीज मांग ली, जिसे पूरा करना मोदी सरकार के लिए आसान नहीं होगा. ऐसी डिमांड वर्षों से नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू करती रही है.

जेडीयू हो या फिर कांग्रेस, हर पार्टी बिहार के लिए विशेष राज्‍य के दर्जे की मांग करती रही है. भाजपा भी सुर में सुर मिलाती है. लेकिन कुछ ऐसे प्रावधान हैं कि केंद्र सरकार किसी राज्‍य को यू ही विशेष दर्जा नहीं देता. जब केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनी, और जेडीयू किंगमेकर की भूमिका में आ गई, तो विपक्ष यही चाहता था कि नीतीश तभी समर्थन दें, जब विशेष राज्‍य का दर्जा देने का वादा किया जाए. लेकिन जेडीयू को असलियत पता चल गई. इसलिए उन्‍होंने विशेष राज्‍य के दर्जे का राग छोड़कर विशेष पैकेज की मांग पर आ गए. जेडीयू के नेता हर बार इसी के बारे में बात करते हैं.

लेकिन लोकसभा में जब समस्‍तीपुर से चुनकर आईं लोक जनशक्‍त‍ि पार्टी (R) की युवा सांसद शांभवी चौधरी को बोलने का मौका मिला, तो उन्‍होंने एक बार फिर विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग संसद में उठा दी. लोकसभा में अपनी पहली स्‍पीच में शांभवी ने कहा, हम बिहार से आते हैं और बिहार ने 2005 से लगातार एनडीए को समर्थन दिया है. बिहार के युवाओं की वर्षों से लगातार मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा दिया जाए. मैं बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही हूं, इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करती हूं कि इसके लिए अगर नीति आयोग में कुछ बदलाव की जरूरत हो, तो उस पर उनकी दृष्‍ट‍ि होनी हो.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech