नई दिल्ली – गर्मी से परेशान और खेती जोतकर ऊपर वाले राजा का इंतजार कर रहे बलिराजाओं के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। दो दिन पहले ही मानसून ने केरल में प्रवेश किया है. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी.
मानसून केरल में प्रवेश कर चुका है और अगले 10 दिनों में मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून महाराष्ट्र में भी प्रवेश कर जाएगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने इस साल औसत से ज्यादा बारिश की भी भविष्यवाणी की है. नागुपर मौसम विभाग के निदेशक मोहन साहू ने जानकारी दी है कि चक्रवात रेमल का मानसून पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.