Tansa City One

मुकेश अंबानी करीब 6000 करोड़ की कीमत पे कर सकते हैं जस्ट डायल की डील

0

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी रिटेल कारोबार में अपने अगले रणनीतिक लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। रिलायंस की जस्टडायल को खरीदने के लिए बातचीत चल रही है। यह सौदा 80 से 90 करोड़ डॉलर यानी 5,920 करोड़ से 6,660 करोड़ रुपये में हो सकता है।

16 जुलाई को बोर्ड मीटिंग
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, 16 जुलाई जस्टडायल ने फंड जुटाने के प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए बोर्ड मीटिंग बुलाई है। 25 साल पुरानी इन्फॉर्मेशन सर्च एंड लिस्टिंग्स कंपनी जस्टडायल का पूरे देश में नेटवर्क है।

रिलायंस को होगा फायदा
अगर यह डील होती है तो इससे रिलायंस रिटेल को जस्टडायल के मर्चेंट डाटाबेस का फायदा मिलेगा।

इससे कंपनी लोकल कॉमर्स और पेमेंट्स के खेल में बाकी कंपनियों पर भारी पड़ेगी। जस्टडायल लोकल सर्च इंजन सेगमेंट में मार्केट लीडर है। जस्टडायल के मोबाइल, एप, बेवसाइट और 8888888888 टेलीफोन हॉटलाइन पर एक तिमाही में औसतन 15 करोड़ यूनीक विजटर्स हैं।

कंपनी में प्रमोटर और उनके परिवार की 35.5 फीसदी हिस्सेदारी
कंपनी में प्रमोटर वीएसएस मणि और उनके परिवार की 35.5 फीसदी हिस्सेदारी है। मौजूदा समय में इसकी वैल्यू 2387.9 करोड़ रुपये है। अब रिलायंस मणि से आंशिक हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। इतनी ही नहीं, 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी ओपन ऑफर के जरिए ली जा सकती है। यदि ओपन ऑफर पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है, तो रिलायंस के पास 60 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी होगी और मणि जूनियर पार्टनर के तौर पर कंपनी का ऑपरेशंस जारी रखेंगे।

रिलायंस और जस्टडायल के शेयर में उछाल
आज बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.75 अंक (-0.13 फीसदी) नीचे 2083.25 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले छह महीने में जस्टडायल का शेयर 52.4 फीसदी बढ़ा है। आज जस्टडायल का शेयर 26.85 (+2.49 फीसदी) ऊपर 1107.00 के स्तर पर बंद हुआ। मौजूदा समय में रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 13,20,664.49 करोड़ रुपये और जस्टडायल का बाजार पूंजीकरण 6,893.60 करोड़ रुपये है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech