Tansa City One

मुंबई मेट्रो ने यात्रियों के लिए लांच किया ‘मास्‍टरकार्ड’, यात्रियों को पहली बार मिलेगी ये सुविधाएं

0

मेट्रो यात्रियों की यात्रा अब और भी सुखद होने वाली है। मेट्रो ने यात्रियों के लिए नया ‘मास्‍टरकार्ड’ लॉन्च किया है। मास्‍टरकार्ड एक प्री-पेड कॉन्‍टैक्‍टलेस कार्ड है जिसे रोजाना के सफर के लिए बस टैप के साथ यूज किया जा सकता है। इस मास्टरकार्ड के कई फायदे है। मेट्रो से रोजाना यात्रा करने वाले यात्री इस कार्ड को खाने-पीने के सामान के साथ खरीदारी, दवाईयों और टिकट की खरीद के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। दरअसल, ये मास्टरकार्ड फिलहाल मुंबई में लॉन्च किया गया है। इस ‘वन मुंबई मेट्रो कार्ड’ नाम दिया गया है।

साथ ही देश में सुरक्षा के सर्वोच्‍च स्‍तर के साथ डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था का निर्माण में भी मददगार होगा। ‘वन मुंबई मेट्रो कार्ड’ के कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते है। जैसे- कॉन्‍टैक्‍टलेस, टॉप अप, मेट्रो टिकट में सुविधा और साथ ही रोजाना के दूसरे सामान की खरीदारी के लिए भी इस्तेमाल में आना। ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित और बिना किसी झंझट के इस्तेमाल होने वाला स्मार्टकार्ड है। यात्रियों को अब टिकट के लिए लाइन में भी लगने की जरूरत नहीं होगी।

सोशल डिस्‍टेंसिग के समय में और बिना किसी मुसीबत के रोजाना पेमेंट के लिए इसका आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। इस कार्ड को यात्री मुंबई के मेट्रो स्‍टेशन काउंटर्स से ले सकते है। इस नए कदम के लिए मेट्रो ने एक्सिस बैंक समेत कई कंपनियों से हाथ मिलाया है। इसको लेकर एक्सिस बैंक का कहना है कि वन मुंबई मेट्रो कार्ड यात्रियों को डिजिटल पेमेंट अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित करेगा, क्‍योंकि भारत अब तेजी से कैशलेस इकॉनमी की तरफ बढ़ रहा है। वहीं मुंबई मेट्रो वन के सीईओ कर्नल शुभोदय मुखर्जी ने कहा कि मुंबई वालों के लिए वन मुंबई मेट्रो कार्ड की लॉन्चिंग वाकई एक खुशी का विषय है। इस कार्ड का प्रयोग सभी यात्री कर सकेंगे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech