नरेंद्र मोदी ही होंगे प्रधानमंत्री, 2029 के बाद भी वही हमारे नेता रहेंगे

0

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज सोमवार को खास इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वह 2029 के बाद भी हमारे नेता रहेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश में अमेठी सीट की जगह रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी के बारे में अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि वह वहां से भी चुनाव हारेंगे.

जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर कि 2025 के बाद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे, इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल अपनी पार्टी ठीक से नहीं चला पा रहे हैं. वह जेल में थे तो यह तय नहीं कर पाए कि किसे मुख्यमंत्री बनाएं. जेल में रहकर उन्होंने सरकार चलाने की कोशिश की. वो अब हमारी पार्टी को चलाने की बात कह रहे हैं. मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. 2029 तक वह ही प्रधानमंत्री रहेंगे. 2029 के बाद के हमारे चुनावी अभियान के भी नेता रहेंगे. उन्हीं के ही नेतृत्व में पार्टी अपने चुनावी अभियान में आगे जाएगी.

अमित शाह को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि केजरीवाल की बातों को कोई और पत्रकार इतनी गंभीरता से लेता होगा. देश में कई सारे मुद्दे हैं. उन्होंने इस मसले पर विवाद खड़ा करने की कोशिश इसलिए की क्योंकि वो यह समझ रहे हैं कि उनकी पार्टी इस चुनाव में बिल्कुल साफ होने जा रही है.”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech