गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ NIA का बड़ा ऐक्शन

0

नई दिल्ली – करणी सेना चीफ की हत्या के मामले में विदेश में बैठा गैंगस्टर से आतंकवादी की लिस्ट में आए गोल्डी बराड़ के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के अगले दिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने गुरुवार को पंजाब में गोल्डी बराड़ और उसके कई सहयोगियों के नौ ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी की यह कार्रवाई मोहाली, पटियाला, होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब जिलों में की गई। यह कार्रवाई चंडीगढ़ से जुड़े एक पीड़ित के मामले को लेकर की गई है। जिसमें इस साल जनवरी में पीड़ित से रंगदारी मांगी गई। फिर रंगदारी ना देने पर उनके घर के बाहर गोलियां चलाई गई थी।

इस मामले में इस साल 20 जनवरी को पंजाब पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए ने 18 मार्च को इसकी जांच अपने हाथों में ले ली थी। एनआईए द्वारा गुरुवार को की गई कार्रवाई भारत में आपराधिक-आतंकवादी गतिविधियों में शामिल व्यक्तिगत आतंकवादियों पर की जा रही लगातार कार्रवाई का हिस्सा है। इस दौरान टीम को कई डिजिटल गैजेट और अन्य सामान मिला। जिसे जब्त कर लिया गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech