ग्वालियर – सिंधिया परिवार के खिलाफ राव परिवार की अदावत काफी पुरानी है. बीजेपी ने ठीक 22 साल पहले यादवेंद्र यादव के पिता देशराज सिंह यादव को ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतारा था. वर्ष 2002 के लोकसभा उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़े अंतराल से 5 लाख 35 हजार 728 वोट हासिल करते हुए 4 लाख 6 हजार 568 वोटों से शिकस्त दी थी. उस वक्त देशराज सिंह यादव को महज 1 लाख 29 हजार 160 वोट ही मिल पाए थे.
बीजेपी के टिकट घोषित करने के 26 दिन बाद कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस ने मुंगावली के राजनीतिक राव परिवार के सदस्य यादवेंद्र सिंह यादव को ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ टिकट दिया है. यादवेंद्र के पिता भी लड़े थे लोकसभा चुनाव…
सिंधिया परिवार के खिलाफ राव परिवार की अदावत काफी पुरानी है. बीजेपी ने ठीक 22 साल पहले यादवेंद्र यादव के पिता देशराज सिंह यादव को ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया परिवार के खिलाफ राव परिवार की अदावत काफी पुरानी है. बीजेपी ने ठीक 22 साल पहले यादवेंद्र यादव के पिता देशराज सिंह यादव को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़े अंतराल से 5 लाख 35 हजार 728 वोट हासिल करते हुए 4 लाख 6 हजार 568 वोटों से शिकस्त दी थी. उस वक्त देशराज सिंह यादव को महज 1 लाख 29 हजार 160 वोट ही मिल पाए थे.