Tansa City One

कठुआ में मस्जिद पर बुलडोजर चलाने पहुंचे अधिकारी, लोगों ने कर दिया पथराव

0

तोड़ दी JCB, डीएसपी सहित 6 पुलिसवाले घायल

कठुआ – जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के नागरी तहसील स्थित कल्याणपुर पादरी इलाके में शनिवार सुबह खूब हंगामा देख गया. दरअसल यहां कथित तौर पर अवैध रूप से बनाई गई एक मस्जिद को तोड़ने के लिए सरकारी अधिकारी जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे. मस्जिद पर बुलडोजर चलाए जाने की खबर आग की तरह फैल गई और वहां गुज्जर बकरवाल समुदाय के लोग भारी संख्या में जमा हो गए. खबर है कि इन लोगों ने वहां पथराव शुरू कर दिया, जिसमें डीएसपी रेंक के एक अधिकारी सहित 6 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान मस्जिद तोड़ने के लिए लाई गई JCB भी लोगों ने तोड़ दी. इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

इस कथित अतिक्रमण रोधी अभियान में शामिल एक अधिकारी ने बताया, ‘जब उन्होंने अपना अभियान शुरू किया, तो एक विशेष समुदाय के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस को बिगड़ी हालात को कंट्रोल करने के लिए चेतावनी के तौर पर हवा में गोलियां चलानी पड़ीं.’ इस घटना में घायल अधिकारियों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. अधिकारियों ने कहा, ‘अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती का मकसद हालात को आगे बिगड़ने से रोकना और सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अधिकारी इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और हालात को काबू में रखते हुए इस मसले का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं.’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech