पटवारी ने मांगी 3लाख रुपए की रिश्वत,मामला दर्ज

0

मुंबई,1अक्टूबर( । ठाणे से सटे रायगढ़ के सुधागढ़ में एक पटवारी के द्वारा तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगे जाने का मामला सामने आया है।

ठाणे स्थित भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग द्वारा आज बताया गया है कि रायगढ़ जिले के सुधागढ़ तहसील में सजा नाडसर तथा वर्तमान में सजा बाघोशी के पटवारी पर शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगे जाने पर रायगढ़ भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग द्वारा पाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

बताया जाता है कि शिकायतकर्ता ने जिला रायगढ़ के सुधागढ़ तहसील के सजा नाडसर में निजी भूमि किराए ( लीज) पर लेकर उस पर स्वयं का घर पेड़ पौधे लगाने तथा रास्ता निर्माण कराया था ।

सूचना मिलने पर आरोपी पटवारी उद्धव गुंजल ने उन्हें धमकाया कि उन्होंने अवैध रूप से,रास्ता निर्माण कराने के लिए साइड की मिट्टी हटाकर उत्खनन किया है ,इसलिए उन पर दस लाख रुपए का जुर्माना किया जाएगा।

जब शिकायतकर्ता ने पुनः संपर्क किया तब उन्होंने कारवाई से बचाने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता ने जब रायगढ़ ब्यूरो ने इसके बाद जानकारी दी थी। रायगढ़ ब्यूरो द्वारा अपनी जांच पड़ताल के बाद 7अगस्त 2024को दोपहर एक बजकर 15मिनट से पौने तीन के बीच सुधागढ़ तहसील में आरोपी पटवारी उद्धव गुंजल को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार करने हेतू जाल बिछाया था, मगर शिकायतकर्ता के हाव भाव देखकर आरोपी पटवारी उद्धव गुंजल ने रिश्वत लेने से मना कर दिया था।

इसके बाद रायगढ़ ब्यूरो ने पटवारी उद्धव सुदामा गुंजल के खिलाफ पाली पुलिस थाने में रिश्वत मांगे जाने का मामला दर्ज कराया है।अब रायगढ़ के अलीबाग में इस मामले की जांच चल रही है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech