पीयुष गोयल के बेटे के कार्यक्रम को लेकर विवाद

0

मुंबई। केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल के चुनाव क्षेत्र उत्तर मुंबई के एक कालेज में आयोजित उनके पुत्र ध्रुव गोयल के एक कार्यक्रम को लेकर शिवसेना (यूबीटी) एवं राकांपा (शरद चंद्र पवार) द्वारा विवाद खड़ा किया जा रहा है। दोनों दलों का कहना है कि कालेज में छात्रों को ध्रुव गोयल का भाषण सुनवाने के लिए उनके परिचयपत्र जमा कर लिए गए थे।

पहली बार के युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम कांदीवली उपनगर के ठाकुर कालेज आफ साइंस एंड कामर्स में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में ध्रुव गोयल को संबोधित करना था। विपक्षी दलों का आरोप है कि कालेज के छात्रों को केंद्रीय मंत्री गोयल के बेटे का भाषण सुनने के लिए मजबूर किया गया।

गौरतलब है कि पीयुष गोयल आगामी आम चुनाव में उत्तर मुंबई क्षेत्र से ही भाजपा के प्रत्याशी हैं। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि छात्रों को परीक्षा से एक दिन पहले उत्तर मुंबई के कालेज में एक भाजपा उम्मीदवार के बेटे के भाषण में भाग लेने के लिए मजबूर किया गया और उनकी आइडी जब्त कर ली गई।

आदित्य ने सवाल किया कि युवाओं के लिए नौकरियां कहां हैं। सिर्फ उन्हें नेताओं के पुत्रों का भाषण सुनवाकर उनके समय की बर्बादी करवाई जा रही है। वहीं राकांपा ((शरद चंद्र पवार) के विधायक जीतेंद्र आह्वाड ने एक्स पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें एक छात्र आपत्ति उठाते देखा जा सकता है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech