Tansa City One

प्रधानमंत्री मोदी आज और कल गुजरात में

0

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह कल भी अपने गृह प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे की पूर्व संध्या पर जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया है।

पत्र एवं सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री आज केवड़िया के एकता नगर में शाम करीब 5:30 बजे 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न अवसंरचना और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वो शाम करीब छह बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप है। 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स-आरंभ 6.0- में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के 653 अधिकारी प्रशिक्षु शामिल हैं।

पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री अगली सुबह करीब 7:15 बजे देश के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। वो सभी को एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर एकता दिवस परेड का अवलोकन भी करेंगे। परेड में नौ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड की 16 टुकड़ी शामिल होंगी। विशेष आकर्षण में एनएसजी की हेल मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ की महिला और पुरुष बाइकर्स के साहसिक प्रदर्शन होंगे। बीएसएफ का भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर शो भी आकर्षण का केंद्र होगा। स्कूली बच्चे पाइप बैंड शो की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान आसमान पर वायु सेना का रोमांचकारी सूर्य किरण फ्लाई पास्ट भी देखने लायक होगा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech