5 साल में 51 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति

0

वाराणसी – उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव आयोग में जमा कराए गए शपथ पत्र के जरिए पीएम मोदी की आय की जानकारी सामने आई है। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में उन्‍होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्‍यौरा दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि उनके पास कुल तीन करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति है। पिछले पांच साल में संपत्ति में करीब 51 लाख की बढ़ोतरी हुई है। 2019 में चल-अचल सम्‍पत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये थी। वहीं, पीएम मोदी के सामने चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस-सपा गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय की कुल संपत्ति 2 करोड़ 65 लाख रुपये है। पिछले पांच सालों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की संपत्ति में करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 2019 में उनकी कुल संपत्ति करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये थी।

पांच सालों में अपनी कमाई के बारे में भी पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कमाई का मुख्‍य स्रोत सरकार से मिला वेतन और बैंकों से मिला ब्‍याज है। पीएम मोदी के पास कृषि योग्‍य या आवासीय जमीन नहीं है। अपना रिहायशी मकान और गाड़ी भी नहीं है। उन्‍होंने न कोई लोन ले रखा है और न ही उन पर किसी का बकाया है। उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा भी नहीं है। बीते पांच साल में प्रधानमंत्री ने 84,40,870 रुपये का इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल किया। वर्ष 2023-24 में टीडीएस रिटर्न से 3,33,179 रुपये मिले।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech