राजनाथ सिंह ने बेटे पंकज को नहीं दिया टिकट

0

लखनऊ: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सात चरणों में वोटिंग होनी है। इस बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में राजनाथ बता रहे हैं कि कैसे 2007 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उन्‍होंने अपने बेटे पंकज सिंह को टिकट देने से इनकार कर दिया था। उस समय बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहे राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि इस मुद्दे पर पंकज सिंह उनसे दुखी हो गए और कैसे उनकी मां आकर उनसे भिड़ गई थीं।
दरअसल वरिष्‍ठ टीवी पत्रकार रजत शर्मा ने अपने शो में राजनाथ सिंह से पूछा कि क्‍या यह बात सच है कि राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहते आपने अपने बेटे को टिकट नहीं दिया था? इस पर राजनाथ सिंह ने बताया – ‘ऐसा हुआ 2007 में। विधानसभा का चुनाव था उत्‍तर प्रदेश में। वरिष्‍ठ नेता कल्‍याण सिंह और कलराज मिश्र ने मेरे बड़े बेटे पंकज सिंह को वाराणसी की एक विधानसभा से टिकट देने के लिए कहा जिसे मैंने नहीं माना। मैंने कहा कि अपने हाथ से बेटे को टिकट नहीं दूंगा। शाम को जब मैं घर गया तो पंकज मेरा पैर छूने आए पर मैंने आशीर्वाद नहीं दिया। वह बहुत दुखी हुए और अपनी मां से जाकर कहा। उनकी मां आकर मुझसे भिड़ गईं। मैंने कहा कि अपने बेटे को अपने हाथ से सिंबल नहीं दे सकता क्‍योंकि मेरे लिए सभी समान हैं।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech