राष्ट्रपति भवन और अस्पताल; स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

0

नई दिल्ली – देश में लोकतंत्र का महापर्व अपने पीक पर चल रहा है। चुनावी गर्मी के बीच लगातार दो दिन से बम के हॉक्स ई-मेल आने से राजधानी का पारा अचानक ऊपर चढ़ गया है। इस ‘ई-मेल बम’ के अचानक सामने आए नए ट्रेंड से पुलिस अफसर भी हलकान हैं। दिल्ली में मंगलवार को राष्ट्रपति भवन समेत 103 सरकारी बिल्डिंग में बम रखे होने का ई-मेल आया तो कोई बहुत ज्यादा हरकत नहीं हुई। लिहाजा बुधवार को सबसे संवेदनशील जगह स्कूलों को टारगेट किया गया। इससे अचानक पूरी दिल्ली हड़कंप मच गया। दहशत फैलाने वाले अपने मंसूबों में कामयाब हो गए।

सुबह से लेकर दोपहर तक पूरी राजधानी हलकान रही। केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली के एलजी और पुलिस के आला अफसरों अलर्ट मोड में आ गए। पैरंट्स और स्टूडेंट्स के बीच दहशत फैल गई। लोगों के बीच स्कूलों की तरफ भागने की होड़ सी मच गई। पुलिस अफसर बताते हैं कि अचानक इस तरह से पैनिक फैलने की आशंका रहती है। भगदड़ मचने पर जानमाल का नुकसान का खतरा बना रहता है। इसलिए जनता से यही अपील की जाती है कि वो ऐसे हालात में बिल्कुल भी ना घबराएं और हमेशा अलर्ट रहें। एक एक तरह की नई चुनौती है, जिससे पुलिस और पब्लिक दोनों को मिल कर निपटना है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech