होली से पहले कच्चे तेल पर आई बड़ी खबर

0

मुंबई – मार्च के महीने में देश के पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती करने का ऐलान हुआ था. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपए की कटौती की गई थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर होली से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्या हो गई हैं.
होली से पहले कच्चे तेल की कीमतों को बड़ी खबर आ गई है. वास्तव में ये खबर मिडिल ईस्ट टेंशन से जुड़ी है. जिसकी वजह से कच्चे तेल के दाम में असर देखने को मिला है. खबर है कि गाजा पर सीजफायर करने की बातचीत शुरू हुई है. जिसकी वजह से शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी गई है. जहां एक ओर अमेरिकी तेल के दाम 81 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं. वहीं दूसरी ओर खाड़ी देशों का तेल 86 डॉलर प्रति बैरल से और ज्यादा दूर हो गया है.
दूसरी ओर यूरोप में चल रहे वॉर और अमेरिकी रिग्स में कमी आने के बाद गिरावट ज्यादा देखने को नहीं मिली. वर्ना कीमतों में और ज्यादा तेज गिरावट देखने को मिल सकती थी. इसके अलावा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने भी कच्चे तेल की कीमत में थोड़ा ब्रेक लगाने का किया है. वैसे जानकारों केा कहना है कि गाजा और यूरोप में जैसे माहौल ठंडा होगा कच्चे तेल की कीमतों में भी कमी देखने को मिलेगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में कच्चे तेल की कीमतें कितनी हो गई है और उसका असर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कितना देखने को मिला है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech