अनंत-राधिका की शादी से चमका ब्रांड रिलायंस

0

नई दिल्‍ली: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी लगभग छह महीने तक चली। शादी और शादी से पहले हुए कार्यक्रमों में बॉलीवुड सहित देश-दुनिया के उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। राधिका मर्चेंट के साथ अनंत की शादी ने अंबानी परिवार और उनके ब्रांड रिलायंस की तरफ पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। यह दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक है। बहुत से भारतीय करोड़पति और अरबपति विदेश में शादी करते हैं। लेकिन, अंबानी ने भारत में ही सारे कार्यक्रम रखकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दी। ऐसे में इस शादी ने भारत को कम से कम 75,000 करोड़ रुपये का चूना लगने से बचाया है जो क‍िसी और देश में खर्च हो सकते थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सितारों से सजे समारोहों ने परिवार के कॉर्पोरेट ब्रांड ‘रिलायंस’ को अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर अलग पहचान दी है।

दिल्ली के एक बिजनेस लीडर के हवाले से बिजनेस टुडे ने बताया कि जस्टिन बीबर या रिहाना जैसी दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियों की मौजूदगी, उनके परफॉर्मेंस और इस दौरान हुई मुलाकातें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। लाखों लोगों ने इन्हें देखा। यह अपने आप में ब्रांड और परिवार के लिए बहुत अच्छा एक्सपोजर है। ब्रांड रिलायंस या अंबानी परिवार से दुनिया का कारोबारी समुदाय पहले से वाकिफ था। लेकिन, इस बार आम लोगों को भी इस ब्रांड को जानने का मौका मिला। अंबानी दशकों से भारत का सबसे अमीर परिवार है। 12 जुलाई को हुई शादी से पहले के महीनों तक चले रीति-रिवाजों से स्थानीय कारीगरों और व्यवसायों को भी फायदा हुआ है। इस तरह के खर्च से एक सकारात्मक चक्र शुरू होता है जिससे अधिक नौकरियां, गतिविधियां, आय और इसके चलते लोगों के हाथों में अधिक पैसा आता है। महीनों तक चले रीति-रिवाजों वाली अंबानी की शादी निश्चित रूप से स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद रही।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech