नई दिल्ली – गाजा के रफाह शहर में हमले की चपेट में आने से संयुक्त राष्ट्र (UN) के लिए काम करने वाले रिटायर्ड भारतीय कर्नल वैभव अनिल काले (46) की मौत हो गई। इस्राइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद संयुक्त राष्ट्र के किसी अंतरराष्ट्रीय कर्मी की मौत का यह पहला मामला बताया जा रहा है। सोमवार की सुबह संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा एवं संरक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ वैभव यूरोपियन अस्पताल जा रहे थे तभी हमले की चपेट में आ गए। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। ये सभी संयुक्त राष्ट्र की गाड़ियों में थे। गाड़ियों पर यह लिखा भी था।
UN ने यह नहीं बताया कि हमले के लिए वह किसे जिम्मेदार मानता है। उधर, इस्राइल की सेना ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि गाड़ियों पर एक्टिव युद्ध क्षेत्र में हमला किया गया था और उसे इसके रास्ते के बारे में बताया नहीं गया था। UN ने मामले की पूरी जांच कराने का आह्वान किया है। जबकि इस्राइल ने अलग से हमले की जांच करने का आदेश दिया है। UN महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रव्ता ने कहा, गाजा में न केवल नागरिकों पर बल्कि मानवीय सहायता कार्यकर्ताओं पर भी संघर्ष का भारी असर हो रहा है। महासचिव ने एक बार फिर मानवीय युद्धविराम और सभी बंधकों की रिहाई की अपील की है।