Tansa City One

नासिक के होटल में 2 करोड़ रुपये बरामद, जांच जारी

0

मुंबई, 19 नवंबर । नासिक जिला स्थित होटल रेडिसन ब्लू के एक कमरे में पुलिस ने छापा मारकर 1 करोड़ 98 लाख रुपये बरामद किया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार नासिक के होटल रेडिसन ब्लू के एक कमरे में करोड़ों रुपये रखे होने की जानकारी चुनाव आयोग की टीम को मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर चुनाव आयोग की टीम ने पुलिस के साथ होटल के कमरे में छापा मारा और यहां पांच सौ रुपये के नोटों के कई बंडल जब्त किए हैं।

सूत्रों ने बताया कि होटल का यह कमरा शिवसेना शिंदे समूह के नेता सदानंद नवले के नाम पर बुक किया गया था। फिलहाल इस मामले की छानबीन कर जा रही है।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech