बीजापुर के आश्रमों में 187 बच्चे मलेरिया पॉजिटिव मिले, पोटाकेबिन में अध्यनरत दूसरी छात्रा की मलेरिया से हुई मौत

0

बीजापुर- जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के संगमपल्ली पोटाकेबिन की छात्रा वैदिका जव्वा की मलेरिया से मौत हो गई। तमाम दावों के बीच भोपालपट्टनम ब्लॉक अंतर्गत 30 घंटे में मलेरिया से दूसरी मौत हाे जाने से प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचा हुआ है। बीजापुर जिले में गंगालूर पोटाकेबिन सहित बीजापुर ब्लॉक के आश्रमों में 187 बच्चे मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं। गंगालूर सीएचसी में 20 बच्चों का इलाज चल रहा है। जिले में तीन दिन में मलेरिया से जिले में दो मौतें हो चुकी हैं।

मलेरिया से पीड़ित संगमपल्ली पोटाकेबिन की छात्रा वैदिका को शनिवार को बेहोशी की हालत में बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय सहित तमाम जिले के अधिकारी देर रात अस्पताल पहुंचे थे। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के संचालक एमवी राव ने बताया कि वर्तमान में संगमपल्ली पोटाकेबिन में और तीन बच्चे मलेरिया से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि हम हर दिन निरीक्षण कर रहे हैं। सभी अधीक्षकों को व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया गया है, किसी प्रकार की भी लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कहा कि आज रविवार को अधीक्षकों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में शामिल डॉक्टराें ने अधीक्षकों को बताया है कि बच्चों में बीमारी रोकने के लिए क्या कदम उठाने है और बीमारी के लक्षण दिखने पर कैसे उनका इलाज करवाना हैं। तीन दिनों में पोटाकेबिनो में अध्ययनरत दो बच्चों की मौत पर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आराेप लगाते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech