मुंबई – पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि चुनाव के रिजल्ट आने दीजिए मार्केट अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. अभी आखिरी चरण के चुनाव भी नहीं हुए हैं. मार्केट ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सेंसेक्स 75 हजार के पार चला गया है तो वहीं निफ्टी ने ऑल टाइम हाई को क्रॉस कर दिया है.
पीएम मोदी ने एक मीडिया से बातचीत में कहा था कि चुनाव के रिजल्ट आने दीजिए मार्केट अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. अभी आखिरी चरण के चुनाव भी नहीं हुए हैं. मार्केट ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सेंसेक्स 75 हजार के पार चला गया है तो वहीं निफ्टी ने ऑल टाइम हाई को क्रॉस कर दिया है. निफ्टी ने आज के कारोबारी सेशन में अभी तक का सबसे अधिक आंकड़ा 22,841 टच कर दिया है.
मार्केट में जारी तेजी को लेकर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह ने कहा कि चुनाव के रिजल्ट को लेकर लोग निवेश के प्रति अधिक इच्छुक दिख रहे हैं. इस वजह से बाजार ऑल टाइम हाई को टच कर रहा है. उन्होंने कहा कि बाजार में जारी तेजी स्थिरता जब 1 जून को एग्जिट पोल आएगी उसके बाद देखी जा सकती है. अभी इसमें तेजी की संभावना है.