मुंबई – हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को नकली शिवसेना कहनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आकर बाहरी नेता असली शिवसेना और नकली शिवसेना तय करते हैं। फिरौती की वसूली करनेवाले दलों के नेता शिवसेना को नकली ठहराते हैं। बालासाहेब ने जब शिवसेना की स्थापना की, तब मोदी शायद हिमालय में होंगे। मोदी की भारतीय जनता पार्टी ही ‘चंदा दो, धंधा लो’ कहनेवाले हफ्ताखोरों और बुजदिलों का दल है। ‘भ्रष्टाचार करो और पार्टी बढ़ाओ’ यही उनकी नीति है। उनके साथ ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के साथ ही मौजूद सेना भी वसूलीसेना है। इस तरह का सनसनीखेज तंज उद्धव ठाकरे ने कल कसा। महाविकास आघाड़ी की संयुक्त पत्रकार परिषद में उद्धव ठाकरे और गठबंधन नेताओं ने मीडिया से संवाद साधा। इस दौरान महाराष्ट्र समेत सभी देशवासियों को उद्धव ठाकरे ने गुढी पाडवा की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का स्पष्ट जवाब दिया। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर उन्होंने जमकर हमला किया।