बदायूं में शिवपाल के बेटे की परीक्षा

0

बदायूं – बदायूं लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होनी है, जहां पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है. बदायूं लोकसभा सीट पर सपा ने पहले धर्मेंद्र यादव, फिर शिवपाल यादव और बाद में उनके बेटे आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाया है. आदित्य के खिलाफ बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्विजय शाक्य को उतारा है. बसपा से मुस्लिम खान किस्मत आजमा रहे हैं. 2009 और 2014 में बदायूं से सांसद बनने वाले धर्मेंद्र यादव 2019 के चुनाव में बीजेपी से हार गए थे. बीजेपी की संघमित्रा मौर्य सांसद चुनी गईं थी, लेकिन इस बार दुर्विजय शाक्य पर भरोसा जताया है.

आदित्य पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, जिसे जिताने के लिए शिवपाल यादव ने बदायूं में डेरा जमा रखा है. सपा के महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले सलीम शेरवानी और आबिद रजा को मनाने में शिवपाल कामयाब हो गए हैं ताकि बसपा के मुस्लिम खान के चलते मुस्लिम वोटों में बिखराव न हो सके. ऐसे में देखना है कि आदित्य क्या अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव की हार का हिसाब बीजेपी से कर पाएंगे या नहीं, लेकिन बीजेपी से मुकाबला कांटे का है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech