करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले गैंग के दस ठग गिरफ्तार, 15 राज्यो में फैला था नेटवर्क

0

शाहजहांपुर, 13 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर मे पुलिस, सर्विलांस सेल और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने रविवार को साइबर ठगों के सिंडेकेट का खुलासा करते हुए दस ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों के पास से अलग-अलग बैंको के 32 पासबुक, 10 चैक बुक, 10 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, बैंको में खाता खोलने के फार्म, कई आधार कार्ड और उनकी छायाप्रतियां आदि सामना बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले चन्दन मिश्रा ऊर्फ हर्षित मिश्रा, मोहन सक्सेना, समीर गुप्ता , अभिषेक यादव ऊर्फ अपराधी, अनुभव गौतम, केशव केवट, जावेद हसन, अर्जुन, करन राजपूत, मोनू रस्तोगी है। पुलिस टीम ने चांदापुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि यह सिंडिकेट छात्रों, गरीबों व भोलेभाले लोगों से इन्टरनेट अथवा मोबाइल कॉल के जरिये संपर्क करता है और फिर उनको तीन से पांच हजार रुपये का लालच देकर उनके बैंक एकाउंट खुलवाते हैं। जबकि बैंक अकाउंट पास बुक और एटीएम यह लोग विभिन्न राज्यों में अपने अन्य साथियों को भेज देते और उसके बाद ठगी करते हुए उक्त बैंक खातें में रुपये ट्रॉन्सफर कर एटीएम अथवा यूपीआई के जरिये पैसे निकाल लेते थे।

एएसपी ने बताया कि ठगों का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मणिपुर, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड आदि 15 राज्यों में फैला है। जांच में पता चला है कि ठगी द्वारा दो सौ फर्जी अकॉउंट खोले गए हैं और 32 खातों के जरिये ठग एक करोड़ पचपन लाख रुपये निकाल चुके हैं।

एएसपी संजय कुमार ने बताया कि टीम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech