यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने संभाला कार्यभार, ​

0

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले ब्यूरोक्रेसी में कुछ ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया, जिनमें अनुभव और दक्षता हो. साथ ही सत्यनिष्ठा के साथ-साथ कार्य करने के प्रति जीवटता और जुझारूपन भी हो. कड़ी परीक्षा के बाद बनी टीम योगी के एक ऐसे ही अहम सदस्य आईएएस मनोज कुमार सिंह है. जिन्होंने आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया है.

1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह की पहचान ‘परफॉर्मर’ की रही है. सीनियर मोस्ट अधिकारी के रूप में सुदीर्घ अनुभव, दक्षता, कर्तव्यपरायणता, डिलीवरी देने की क्षमता, कॉम्पिटेंसी के साथ मनोज कुमार सिंह ब्यूरोक्रेसी में एक प्रतिष्ठित नाम है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अब तक के कार्यकाल में मनोज कुमार सिंह पर लगातार भरोसा जताया है. इनके बारे में कहा जाता है कि डिलीवरी ऑन टाइम के योगी मंत्र को मनोज कुमार सिंह ने आत्मसात कर लिया है. 

वर्तमान में प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त जैसे नीतिगत विषयों से जुड़े दो अति महत्वपूर्ण पदों का दायित्व मनोज कुमार सिंह निर्वहन कर रहे है. अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, खाद्य प्रसंस्करण, यूपीडा और उपशा के चेयरमैन तथा पिकप अध्यक्ष जैसे प्रदेश के विकास को गति देने वाले अति वरिष्ठ पदों की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. कोविड काल में पहले टीम 11 और फिर टीम 9 में शामिल मनोज कुमार सिंह ने गाँवों में कोविड प्रसार को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech