दस हजार करोड़ की आलंदी सड़क महज डेढ़ साल में ही खत्म

0

सोलापुर – पंढरपुर से होकर गुजरने वाली नवनिर्मित पंढरपुर से आलंदी सड़क महज डेढ़ साल में ही खत्म हो गई है. इससे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनवाई गई सड़क के काम पर सवाल उठ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंढरी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर आलंदी से पंढरपुर तक नई सड़क का निर्माण कराया था. लेकिन मालशिरस तालुक में टोंगले बॉन्डले और घमपुर के बीच 200 मीटर की सड़क 60 फीट गहरी है। हजारों करोड़ रुपये की लागत से बना पालखी मार्ग उक्त कार्य की गुणवत्ता के कारण जर्जर हो गया है. ऐसे में इस मार्ग की गुणवत्ता को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

डेढ़ वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण होने के कारण पिछले वर्ष की वारी इसी मार्ग से होकर गुजरी थी. अब आषाढ़ी एकादशी को एक माह से अधिक का समय रह गया है। उससे पहले भी अगले कुछ दिनों में वारी इसी रास्ते से गुजरेगी. मांग की जा रही है कि उससे पहले यह पक्की सड़क तैयार कर दी जाये.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech